बोकारो: बारी को-ऑपरेटिव कालोनी स्थित दि ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के मैदान में शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिगवाडीह धनबाद के उपप्रचार्य अरविंदर कौर व हाजी वाहिद अली एजुकेशनल डेवलमेंट सोसाइटी के अधिकारियों ने मशाल जला कर व ध्वजारोपण कर उद्घाटन किया . मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गाकर किया. खेलकूद प्रतियोगिता चार हाउसों में बंटी हुई थी.
इसमें यूनिटी हाउस, पावर हाउस, करेज हाउस व ओरेस्टो हाउस शामिल हैं. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य पी लाल महतो ने किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक नंद किशोर टुडू व अमजद मल्लिक का सराहनीय योगदान रहा. प्रतियोगिता में सबसे अधिक अंक लोकर यूनिटी हाउस विजेता व उपविजेता पावर हाउस रहा. मुख्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता हाउस को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
ये थे मौजूद : संस्था के अध्यक्ष सफदर अली, उपाध्यक्ष डीएम प्रसाद, सचिव हाजी कमरूल हक, महासचिव डॉ आरएन प्रसाद,कोषाध्यक्ष रोज मेरी बागे, प्राचार्य पी लाल महतो आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.