बोकारो: चार फरवरी को सीएम हेमंत सोरेन बोकारो आ रहे हैं. इस मौके पर बोकारो प्रशासन की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की जायेगी. सीएम सबसे पहले कसमार के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करेंगे. वहीं से एक साथ जिले के आठ कस्तूरबा गांधी विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन ऑन लाइन किया जायेगा. हालांकि सीएम कार्यालय की तरफ से प्रोग्राम चार्ट नहीं जारी किया है.
प्रशासन के कार्यक्रम की बात की जाय तो कसमार के बाद सीएम सदर अस्पताल में डायग्नोसिस सिस्टम के कुछ जांच मशीनों का उद्घाटन करेंगे. बताते चलें कि सदर अस्पताल में डीसी उमाशंकर की पहल पर डायग्नोसिस के लिए कुछ मशीनें लगायी जा रही है. यह बीआरजीएफ मद से खरीदी जा रही है. इसमें इसीजी, एक्सरे आदि जरूरी जांच मशीनें होगी.
कसमार में मिलेगा सोनाली को ज्वाइनिंग लेटर
बोकारो प्रशासन ने सोनाली को नियोजन देने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है. सोनाली कसमार की रहने वाली और सीएम चार फरवरी को कसमार में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करने आ रहे हैं. उसी मौके पर सोनाली को ज्वाइनिंग लेटर भी दिया जायेगा. इसी क्रम में सोनाली शनिवार को डीसी उमाशंकर से मुलाकात करने समाहरणालय पहुंची. डीसी से मिलने के बाद सोनाली ने प्रभात खबर से बात-चीत में बताया कि डीसी ने ही उन्हें फोन कर मिलने के लिए बुलाया था.