नयी दिल्ली: फिल्मकार इम्तियाज अली की “हाइवे” की शूटिंग में जुटी अदाकारा आलिया भट्ट का कहना है कि यह उनके लिए एक खास फिल्म है.इस फिल्म में उनकी जोड़ी रणदीप हुड्डा के साथ बनायी गयी है. 13 दिसंबर को यह सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया है, “दोस्तों….13 दिसंबर….दिल्ली में “हाइवे” के अंतिम दिनों की शूटिंग कर रही हूं. यकीन नहीं होता कि फिल्म का काम खत्म हो रहा है…अब समय योग का है.”उन्होंने कहा है, “हाइवे” की हालिया तस्वीरों पर मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया. यह मेरे लिए बेहद खास फिल्म है उम्मीद है आपको भी पसंद आएगी.”