बोकारो/तलगड़िया: जेवीएम के साथ बुधवार को वार्ता विफल होने के बाद इलेक्ट्रोस्टील ने फिर से गुरुवार को वार्ता के लिए पहल की. देर शाम तक चली इस वार्ता के बाद जानकारी देते हुए बोकारो विधायक समरेश सिंह के बेटे संग्राम सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रोस्टील से वार्ता काफी सकारात्मक रही.
प्रबंधन उनकी 12 सूत्री मांगों को मानने के लिए तैयार हो गया है. बुधवार तक कंपनी अपने यहां सारी रिक्त पदों का ब्योरा जेवीएम को देगी. कंपनी अपने गेट पर शिकायत पेटी लगायेगी. शिकायत पेटी में सभी रैयत अपनी जमीन का ब्योरा और नियोजन के हकदारों के बारे में लिख कर डालेंगे. सात दिनों तक शिकायत पेटी गेट पर रहेगी. सात दिनों के बाद शिकायत पेटी को उतार कर एक-एक कर सभी शिकायतों पर गौर फरमाया जायेगा. मैनेजमेंट के साथ बैठ कर हर रैयत के बारे बात होगी.
बैठक में कंपनी की तरफ से इडी (प्रभार) आरएस सिंह, एसएन सिन्हा, डॉ सीपी पांडेय, वीएस तिवारी, जीटी जलान, जेके झा आदि मौजूद थे. वहीं जवीएम की तरफ से संग्राम सिंह, जयदेव राय, कृपानाथ मुखर्जी, अमर बाउरी, पावर्ती महथा, जहांगीर अंसारी, पशुपति महतो, संजय महथा, अभय सिंह, मुकेश बाउरी, प्रह्लाद महतो, निमाय महतो, डॉ. लखन ख्वास आदि शामिल थे.
खुलेगा ट्रेनिंग सेंटर
ट्रेनिंग सेंटर खोलने के बारे में श्री सिंह ने बताया कि प्रबंधन ने कहा है कि कॉलेज के निर्माण तक कंपनी के पास जो फिलहाल सुविधा है उसी में ट्रेनिंग सेंटर खोला जायेगा. कहा : कंपनी हमारे साथ अपने सभी रिक्त पदों की सूची बना कर साझा करेगी. नियोजन किसी पद पर हो बोकारो जिले के लोगों को प्राथमिकता मिलेगी. बोकारो से अगर किसी रिक्त पद के लिए उम्मीदवार नहीं मिलते हैं, तो झारखंड के दूसरे जिलों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी. कंपनी में ठेका लेकर काम करने वाली एजेंसी के मजदूर भी बोकारो के ही होंगे. ऐसी एजेंसियों को अपने यहां सिर्फ पांच फीसदी बाहरी लोगों को रखने पर सहमति बनी है.
बाहरी मजदूरों को आने से रोक रहा था जेवीएम
बुधवार को जेवीएम के कार्यकर्ताओं ने इलेक्ट्रोस्टील से निकल रहे मजदूरों के बस को रोक कर धमकी दी थी वो कंपनी आना छोड़ दे. उनका कहना था कि बाहरी लोग आ कर कंपनी में काम न करें. अगर वो आते हैं तो अपनी जान-माल की रक्षा खुद समङो. इसके बाद कंपनी ने फिर से कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता करने को राजी हुई. वार्ता की पहल के बाद कार्यकर्ताओं ने किसी मजदूर को परेशान नहीं किया.