वारदात. बेटी की शादी के सिलसिले में गांव गये थे गृहस्वामी
Advertisement
दुंदीबाग में सब्जी व्यापारी के घर से 2.75 लाख की चोरी
वारदात. बेटी की शादी के सिलसिले में गांव गये थे गृहस्वामी बोकारो के दुंदीबाग बाजार में सब्जी व्यवसायी के यहां से पौने तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. वहीं चास में चोरों ने एक स्विफ्ट ही चोरी कर ली. बोकारो : दुंदीबाग बाजार के शिव मंदिर के पीछे रहने वाले सब्जी व्यवसायी चंद्रहंस […]
बोकारो के दुंदीबाग बाजार में सब्जी व्यवसायी के यहां से पौने तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. वहीं चास में चोरों ने एक स्विफ्ट ही चोरी कर ली.
बोकारो : दुंदीबाग बाजार के शिव मंदिर के पीछे रहने वाले सब्जी व्यवसायी चंद्रहंस साव के आवास से मंगलवार की रात को पौने तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. श्री साव की पत्नी और पुत्री आवास में ही सोयी थी, लेकिन उन्हें घटना की भनक तक नहीं मिली. सुबह नींद टूटी तो देखा कि सारा समान बिखरा पड़ा है. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस व आस-पड़ोस के लोगों को दी गयी.
बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा मौके पर पहुंचे. चोरों का सुराग पाने के लिए खोजी कुत्ता की मदद ली गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. खोजी कुत्ता सब्जी व्यवसायी के आवास से निकल कर दुंदीबाग बाजार के काली मंदिर के पास आकर बार-बार रूक जा रहा था.
दिसंबर में तय है बेटी की शादी
श्री साव की पुत्री की शादी दिसंबर माह में होनी है. शादी की व्यवस्था को
लेकर श्री साव बिहार के आरा स्थित अपने गांव गये हुए हैं. दुंदीबाग स्थित आवास में केवल उनकी पत्नी व पुत्री थी. रात में चोर बाउंड्री फांद कर बाथरूम के रास्ते से घर में घुस गये. घर में रखी आलमारी में चाबी लगी हुई
थी. चोरों ने आराम से आलमारी खोल कर 25 हजार रुपया नगद समेत ढाई लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गये. दुंदीबाग के जिस इलाके
चोरी की यह घटना हुई है, वहां काफी घनी आबादी है. पुलिस के अनुसार, चोरों को पता था कि श्री साव आवास में नहीं हैं.
घर में थी मां-बेटी आलमारी में ही रह गयी थी चाबी
खुली हुई आलमारी को दिखाती गृहस्वामी की पत्नी और खोजी कुत्ता के सहारे सुराग ढूंढ़ती पुलिस (नीचे). फोटो । प्रभात खबर
चास में स्विफ्ट कार उड़ा ले गये चोर
चास के राणा प्रताप नगर, जोड़ा मंदिर के पास से हरिवंश प्रसाद की स्विफ्ट कार (जेएच05एन-0091) मंगलवार की रात चोरी हो गयी. घटना की सूचना चास थाना को दी गयी है. श्री प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन की तरह उन्होंने जोड़ा मंदिर के पास कार लॉक कर खड़ी की थी. सुबह कार वहां नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement