13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो प्रशासन में गरम है तबादले की गॉशिप

बोकारो: ‘सर का तबादला होने वाला है. कुछ हो इससे पहले मेरा काम करवा दें.’ एक फरियादी अपनी फरियाद डीसी कार्यालय के ओएसडी संदीप कुमार के पास रख रहा था. वह इस बात से अनजान था कि जिस अधिकारी के तबादले की बात वह कर रहा है, वो वहीं बैठे थे. पर उसकी नजर उनपर […]

बोकारो: ‘सर का तबादला होने वाला है. कुछ हो इससे पहले मेरा काम करवा दें.’ एक फरियादी अपनी फरियाद डीसी कार्यालय के ओएसडी संदीप कुमार के पास रख रहा था.

वह इस बात से अनजान था कि जिस अधिकारी के तबादले की बात वह कर रहा है, वो वहीं बैठे थे. पर उसकी नजर उनपर नहीं पड़ी थी. ओएसडी साहब ने बात को बदलते हुए फरियादी काम पूरा होने का भरोसा दिलाया और वहां से चलता किया. बाद में वहां बैठे अधिकारी जिनके तबादले की बात फरियादी कर रहा था, उनसे इसकी चर्चा की गयी.

उन्होंने भी माना कि ऐसा हो सकता है, किसी भी दिन. जिले के पूर्व एसपी कुलदीप द्विवेदी के तबादले के बाद प्रशासनिक महकमे में अब तबादले को लेकर रोज नयी बातें हो रही है. जिनका तबादला होना है वह सभी बोकारो प्रशासन के वरीय पदाधिकारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें