बोकारो : फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ दो दिनों के अंदर अभियान शुरू होगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू ने आइएमए चास के अध्यक्ष डॉ मनोज श्रीवास्तव को एक पत्र भेजा है. इसमें सीएस डॉ मुर्म ने डॉ श्रीवास्तव से जिले में चल रहे निजी अस्पताल व नर्सिंग होम संचालक चिकित्सकों की सूची मांगी है. पिछले दिनों जैनामोड़ के एक निजी अस्पताल में एक युवती के मृत होने की बात सामने आयी थी. इसमें मरीज के इलाज करने वाले का नाम डॉ एसके विश्वास बताया जा रहा था. घटना से क्षुब्ध आइएमए चास के अध्यक्ष डॉ श्रीवास्तव ने कहा था
कि डॉ एसके विश्वास डॉक्टर नहीं है. बिना डिग्री के चिकित्सा करने वालों के खिलाफ सीएस से कार्रवाई की मांग की थी. घटना के बाद सीएस ने समीक्षा बैठक कर चास आइएमए को पत्र लिख कर अभियान चलाने में सहयोग मांगा है. अभियान से पूर्व विभाग व आइएमए चास की एक संयुक्त बैठक, अभियान की रूपरेखा, डीसी से दंडाधिकारी की मांग की जायेगी. विभाग की ओर से तैयार टीम सूची के अनुसार कार्रवाई करेगी.