13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन महोत्सव में मस्ती व धमाल

खूब जमा रंग. रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स का आयोजन प्रियंका लांबा बनीं मिस सावन बोकारो : सोलो डांस… गीत-संगीत, नृत्य के साथ मस्ती और धमाल का कॉकटेल दिखा रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स के ‘सावन महोत्सव 2016’ में. वेस्टर्न फार्म-नया मोड़ में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सीमा-शिव अग्रवाल की ग्रुप डांस […]

खूब जमा रंग. रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स का आयोजन

प्रियंका लांबा बनीं मिस सावन
बोकारो : सोलो डांस… गीत-संगीत, नृत्य के साथ मस्ती और धमाल का कॉकटेल दिखा रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स के ‘सावन महोत्सव 2016’ में. वेस्टर्न फार्म-नया मोड़ में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सीमा-शिव अग्रवाल की ग्रुप डांस से हुई. मुस्कान-विजय लोधा ने सोलो डांस प्रस्तुत किया. स्पेशल हाउजी का प्रोग्राम हुआ. इसके बाद महिलाओं का ग्रुप डांस हुआ. सावन को लेकर महिलाओं ने विशेष रूप से हाथों में आकर्षक मेंहदी रचायी थी. दूसरी ओर पुरुष सदस्य हरे रंग की चुनरी में फब रहे थे. प्रियंका लांबा को ‘मिस सावन क्वीन 2016’ चुना गया.
बाद में सभी ने लिट्टी-चोखा का स्वाद चखा. इसके लिए कुक को विशेष रूप से डोरंडा-रांची से बुलाया गया था. अमित-साक्षी जौहर, अमीषा-अनूप अग्रवाल, मिनी-साजन कपूर, दिव्या-पुनीत जौहर, राजश्री-मनीष केजरीवाल, मोनिका-अमित रस्तोगी, प्रियंका-राहुल लांबा, अलका-सुभाष जैन, अदिति-अनूप त्रिपाठी के साथ-साथ रोटरी चास की अध्यक्षा उषा कुमार व सचिव तेजपाल, कुमार अमरदीप विशेष रूप से उपस्थित थे.
आइएमए चास का सावन महोत्सव नौ को
सेक्टर पांच स्थित आइएमए हॉल में आइएमए चास महिला विंग की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में आइएमए चास से जुड़े पुरुष चिकित्सक भी शामिल होंगे. यह जानकारी आइएमए चास की पूर्व उपाध्यक्ष डॉ मीता सिन्हा ने दी.
रोटरी बोकारो का सावन महोत्सव
रोटरी बोकारो का सावन महोत्सव शनिवार को सेक्टर चार स्थित रोटरी सभागार में हुआ. मिनू व राका के गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. महिला सदस्यों ने कजरी गायी. नीलम दास व माला त्रिपाठी ने जिया बेकरार है… और अंजू अग्रवाल, सीमा गिरि व रानी रस्तोगी ने मेहंदी है रचने वाली…, आशा, अनूपमा व मानसी ने प्रेम रतन धन पायो… और प्रीति, भावना व श्रुति ने काला चश्मा… गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. कुंजला, बिन्नी, खुनैन, नमिता, संध्या, अंजना व निरूपमा ने छम… छम… छम गीत पर समूह नृत्य किया. मंच संचालन पूनम त्रेहान ने किया. महिला समिति अध्यक्ष खुनैन ने महिला सदस्यों को सावन का उपहार दिया. सचिव चंद्रिमा रे ने सभी को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें