चितरा : कोलियरी क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी यूएस तिवारी ने कांफ्रेंस हाॅल में सुरक्षा समिति की बैठक की. उन्हाेंने कहा कि कोलियरी की सुरक्षा में कोताही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. कोलियरी में कोयला उत्पादन सर्वोपरी होता है, लेकिन सुरक्षा मानकों के अनुरूप ही सभी कोयला उत्पादन करें. जिससे किसी प्रकार की सुरक्षा नियमों की अनदेखी न हो और मजदूरों को किसी प्रकार की क्षति उठानी न पड़े.
इसका ध्यान रखते हुए कोलियरी के सभी विभागों में काम होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियोें को निर्देश दिया कि खदान के अंदर जाने वाले सभी मजदूरों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनाना सुनिश्चित करें. जिससे किसी प्रकार की अनहोनी होने से बचाया जा सके. बगैर हेलमेट पहने खदान के अंदर प्रवेश पर रोक लगाएं. साथ ही कहा कि कोलियरी में खतरा की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत संबंधित पदाधिकारियों को सूचित करें.
जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके. चितरा कोलियरी में मच्छर का प्रकोप होने पर दवा छिड़काव कराने की बात सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों द्वारा उठायी गई. सदस्यों ने सुरक्षा से जुड़े अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर कोलियरी वर्कशॉप इंचार्ज कंपनी पासवान, प्रबंधक परमेश्वर यादव, अभियंता मनोज राय, नित्यानंद तिवारी, माधवेंद्र जी वत्स, मनोज कुमार महतो, मानिक पांडेय, होपना मरांडी, रामानुज राय, ब्रजेश सिंह, नित्यानंद मिश्रा आदि ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किये.