बोकारो: मतदाता दिवस के मौके पर पहली बार बोकारो गणतंत्र के लिए दौड़ा. आज से पहले कभी मतदाता दिवस के मौके पर इस तरह का आयोजन नहीं हुआ था. जिले के कई स्कूल के बच्चे इस दौड़ में शामिल हुए.
जोश से लबरेज इन बच्चों को जैसे ही बोकारो के डीसी उमाशंकर सिंह और एसपी जितेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखायी ‘प्राउड टू बी ए वोटर’ का नारा लगाते हुए सफेद टी शर्ट में करीब 500 छात्र-छात्राओं ने दौड़ना शुरू किया. इनकी दौड़ की गति को धीमा रखने के लिए प्रशासन नया मोड़ से लेकर गांधी चौक तक प्रयासरत रहा.
आधी दौड़ से पहले ही इन बच्चों की फौज ने अधिकारियों की टीम को काफी पीछे छोड़ दिया. अपने गंतव्य पर पहुंच कर उन्होंने कुछ देर इंतजार किया तब जाकर अधिकारी पीछे से पहुंचे. मौके पर सारा पुलिस और प्रशासन महकमा मौजूद था.