रेलवे मेंस कांग्रेस का कार्यक्रम
Advertisement
”फूट डालो, राज करो की नीति अपना रहे अधिकारी”
रेलवे मेंस कांग्रेस का कार्यक्रम बालीडीह : रेलवे अधिकारी मजदूर संगठन में फूट डाल रहे हैं. इसलिए हमारा संगठन आज इस परिस्थिति में खड़ा है. संगठन की कमजोरी का फायदा उठाया जा रहा है. सभी साथियों को एक साथ खड़ा होकर मजबूती का परिचय देना चाहिए. दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के वरीय नेता खड़गपूर से […]
बालीडीह : रेलवे अधिकारी मजदूर संगठन में फूट डाल रहे हैं. इसलिए हमारा संगठन आज इस परिस्थिति में खड़ा है. संगठन की कमजोरी का फायदा उठाया जा रहा है. सभी साथियों को एक साथ खड़ा होकर मजबूती का परिचय देना चाहिए. दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के वरीय नेता खड़गपूर से आये पीपी श्रीवास्तव तथा प्रह्लाद सिंह ने बोकारो ब्रांच में आयोजित कार्यक्रम में यह बातें कही. कहा कि चेस टूर्नामेंट के नाम पर करोड़ाें रुपया फिजूल में खर्च किया जा रहा है. डीआरएम मनमानी कर रहे हैं. संगठन के दो फाड़ के कारण हमारे लोग सुस्त पड़ गये हैं.
कार्यक्रम में एसइआरएमसी के आद्रा मंडल संयोजक वीबी वर्मा, परमेश्वर राव, रमेश, बोकारो ब्रांच शाखा सचिव पीके सिन्हा, अध्यक्ष एस चक्रवर्ती, ए परमेश्वर लाल, बलवंत सिंह, आरके नायडू, ओएल यादव, अनूप बनर्जी, रमेश, पीवीएस रेड्डी, एम रहमान, चंद्रमा प्रसाद, अनूप कु. मुखोपाध्याय, संतोश कु. सिंह, दुलाल चंद्र महतो, मनोज कुमार सिंह, बीके उपाध्याय, आरपी मिश्रा, पंजक कुमार आदि उपस्थित थे.
लागू स्थानीय नीति दोषपूर्ण : डॉ महतो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement