तलगड़िया: चास प्रखंड एमजेएम पब्लिक स्कूल उसरडीह बिजुलिया में सातवां वार्षिक सह विज्ञान प्रदर्शनी मेला लगाया गया. मुख्य अतिथि इंचार्ज सीसी एंड सीएसआर ओएनजीसी बोकारो के राजीव प्रसाद ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कहा : शिक्षा के बिना अच्छे समाज का निर्माण नहीं हो सकता है. शिक्षा के साथ खेल कूद बहुत जरूरी है.
प्राचार्य मोइन अंसारी ने भी संबोधित किया. मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. दहेज पर आधारित नाटक ने लोगों को समाज की कुरीति पर सोचने को विवश कर दिया. विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट को सम्मानित भी किया गया.
ये थे उपस्थित : विशिष्ट श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ केवी उन्नीथन, चास कॉलेज के प्राचार्य पीएल वर्णवाल, बैंक ऑफ इंडिया बाट विनोर शाखा के प्रबंधक नवीन कुमार, केएम इंटर कॉलेज के प्राचार्य पी शर्मा, चास कॉलेज उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ अब्दुलाह, संस्थापक समसुद्दीन आदि उपस्थित थे.