बोकारो: बोकारो संगीत कला अकादमी में आयोजित जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी में दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी फोटोग्राफी कला के जादू से सबको प्रभावित किया. कई पुरस्कार भी जीते.
इसमें जिला के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने ‘बोकारो थ्रू योर लेंस’ नामक थीम पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगायी थी. फोटोग्राफी प्रदर्शनी के टॉप 50 प्रविष्टियों में से 34 डीपीएस बोकारो के थे. टॉप 10 प्रविष्टियों में 8 प्रविष्टियों का पुरस्कार डीपीएस बोकारो ने जीते. डीपीएस बोकारो के क्लास 8वीं के छात्र अंकुश नंदी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. अंकुश को पुरस्कार स्वरुप दस हजार रुपया व प्रमाण-पत्र मिला. द्वितीय पुरस्कार कक्षा 10 के छात्र सार्थक को मिला. इन्हें पुरस्कार स्वरुप प्रमाण-पत्र व एक मोबाइल फोन प्राप्त हुआ.
कक्षा 8 के छात्र कान्हा केशव को तृतीय पुरस्कार के रुप में कैमरा एसेसरीज व प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ. कक्षा 11 के विद्यार्थी शेखर सौरभ को चतुर्थ, कक्षा 8 के आर्यन आनंद को छठा, कक्षा 11 के आदित्य त्रिपाठी को आठवां, कक्षा 9 के प्रवीर के 9वां व क्लास11 के प्रतीक को 10वां स्थान मिला. विद्यालय में आयोजित एसेंबली में डीपीएस बोकारो की निदेशक डॉ हेमलता एस मोहन ने बच्चों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर विद्यालय की उपप्राचार्या परमजीत कौर, हेडमिस्ट्रेस ज्योत्सना रानी मुखर्जी, डॉ मनीषा तिवारी, फोटोग्राफी शिक्षक प्रशांत कुमार भी उपस्थित थे.