चास : चास मेन रोड स्थित बड़कुल्ही में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सह कीर्तन महोत्सव रविवार से शुरू हुआ. बड़कुल्ही स्थित शिव मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 101 महिलाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा चास मेन रोड का भ्रमण करते हुए गरगा नदी पहुंची और जल भर कर वापस मंदिर परिसर पहुंची. इसके बाद श्रीधाम वृंदावन से आये पंकज कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने पूजा-अर्चना कर भागवत कथा सह कीर्तन महोत्सव शुरू किया.
बड़कुल्ही में श्रीमद् भागवत कथा व कीर्तन महोत्सव शुरू
चास : चास मेन रोड स्थित बड़कुल्ही में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सह कीर्तन महोत्सव रविवार से शुरू हुआ. बड़कुल्ही स्थित शिव मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 101 महिलाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा चास मेन रोड का भ्रमण करते हुए गरगा नदी पहुंची और जल भर कर वापस मंदिर परिसर […]
ज्ञान का भंडार है भागवत कथा : महोत्सव में प्रवचन देते हुए पंकज कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा ज्ञान का भंडार है. इसे सुनने व समझने से ज्ञान की प्राप्ति होती है. धर्म को बचाने के लिए सभी को भागवत कथा की जानकारी होना जरूरी है. इस भौतिकवादी युग में मनुष्यों की आवश्यकता बढ़ती जा रही है. इसके कारण धर्म का पतन हो रहा है. मौके पर शंकर ठाकुर, वंशी मोदक, वैद्यनाथ धीवर, रामदास, सोनू ठाकुर, रोहित ठाकुर, नागर ठाकुर, मनोज बाउरी, बकेश बाउरी, पन्नालाल कांदू, अमर स्वर्णकार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement