11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल बनेगा रोटरी क्लब ऑफ चास

शपथ ग्रहण समारोह. योजना व गत वर्ष के काम का हुआ लेखा-जोखा, बोले डॉ भरत बोकारो : रोटरी क्लब ऑफ चास को 2016-17 रोटेरियन वर्ष में डिजिटल बनाया जायेगा. क्लब रिपोर्ट भी ऑनलाइन जमा करेगी. साथ ही फाइनेंसियल काम भी ऑन लाइन ही होगा. यह बात रोटरी क्लब 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ आर भरत […]

शपथ ग्रहण समारोह. योजना व गत वर्ष के काम का हुआ लेखा-जोखा, बोले डॉ भरत

बोकारो : रोटरी क्लब ऑफ चास को 2016-17 रोटेरियन वर्ष में डिजिटल बनाया जायेगा. क्लब रिपोर्ट भी ऑनलाइन जमा करेगी. साथ ही फाइनेंसियल काम भी ऑन लाइन ही होगा. यह बात रोटरी क्लब 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ आर भरत ने कही. शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ चास का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. डॉ भरत बतौर मुख्य अतिथि सभा को संबोधित कर रहे थे. समारोह में योजना व गत वर्ष के काम का लेखा-जोखा हुआ. क्लब की पुरानी टीम ने नयी टीम को पदभार दिया. आयोजन सेक्टर 04 स्थित रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी कार्यालय में हुआ.
रोस्टर ऑन ह्वील पर होगी पूरी जानकारी : डॉ भरत ने कहा : लोकल लेवल पर रोटरी के सदस्यों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन ‘रोस्टर ऑन ह्वील’ लांच किया गया है. मोबाइल एेप में रोटरी के कामकाज के बारे में पूरी जानकारी होगी. डॉ भरत ने कहा : शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी सरकारी स्कूल में कंप्यूटर व ड्रेस का वितरण करेगा. ग्रुप लेवल पर साफ-सफाई व हाइजिन की दिशा में काम होगा. चास के दो स्कूल में शौचालय बनाया जायेगा. शिक्षा के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं की बहाली की जायेगी. क्लब को इस साल 3.5 लाख रुपये का पैकेज फाउंडेशन की ओर से दिया जायेगा.
बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय के शिक्षक को सम्मान
इससे पहले चास रोटरी की टीम डीजी डॉ आर भरत के नेतृत्व में सेक्टर 12 स्थित बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय का भ्रमण किया. स्कूल के 04 शिक्षक को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया. चंद्रभा देवी, बबी कुमारी, अजय कुमार व अजीत चौधरी को गरीब बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने के लिए सम्मान मिला. स्कूल संचालक परशुराम को विशेष सम्मान दिया गया. स्कूल को हर संभव मदद करने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें