17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी निवेश व श्रम कानूनों में संशोधन का विरोध

बोकारो : भारतीय मजदूर संघ की ओर से शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष संत सिंह ने किया. प्रदर्शन में सीसीएल, बीएसएल, ठेकेदार मजदूर, आंगनबाडी सेविकाएं, स्टॉक यार्ड के मजदूरों ने हिस्सा लिया. इससे पूर्व एक रैली निकाली गयी, जो भ्रमण करते हुए जिला समाहरणालय के समक्ष पहुंची. वक्ताओं ने कहा : भारत […]

बोकारो : भारतीय मजदूर संघ की ओर से शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष संत सिंह ने किया. प्रदर्शन में सीसीएल, बीएसएल, ठेकेदार मजदूर, आंगनबाडी सेविकाएं, स्टॉक यार्ड के मजदूरों ने हिस्सा लिया. इससे पूर्व एक रैली निकाली गयी, जो भ्रमण करते हुए जिला समाहरणालय के समक्ष पहुंची. वक्ताओं ने कहा : भारत सरकार की श्रम विरोधी नीति मजदूरों का छीन रही है. रक्षा व विमानन क्षेत्र में शत प्रतिशत विदेशी निवेश घातक पहल है. श्रम कानूनों में संशोधन गलत है. इसका विरोध जारी रहेगा.
पीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा : प्रदर्शन को राष्ट्रीय ठेका मजदूर महासंघ के महामंत्री ब्रिज बिहारी शर्मा, आंगनबाड़ी कर्मचारी नेता शीला पांडेय, झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष एसके वर्मा, प्रदेश महामंत्री विंदेश्वरी प्रसाद, वरिष्ठ मजदूर नेता आनंद कुमार ने भी संबोधित किया.

प्रदर्शन समाप्ति के बाद संत सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल में रवींद्र मिश्रा, कृष्णा राय, एके रवि, उमेश सिंह शामिल थे. मौके पर आरएस चौधरी, आरके श्रीवास्तव, रामपद महतो, उमाचरण महतो, संजय कुमार, यूएन उपाध्याय, हरि शंकर राम, विनोद कुमार, रोहित नायक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें