बोकारो : पिंड्राजोरा निवासी हसीना बीबी से 20 हजार रुपये की मांग कर गांव के कुछ युवकों ने उनके घर में आग लगा दी. घटना की प्राथमिकी हसीना बीबी ने गुरुवार को थाना में दर्ज कराया है. गांव के रहीम अंसारी, ताजुद्दिन अंसारी व करीम अंसारी को अभियुक्त बनाया है. हसीना के अनुसार, वह गांव से बाहर रह कर काम करती है. तीन जुलाई को वह गांव लौटी, तो उक्त तीनों युवकों ने उससे 20 हजार रुपये की मांग की. उसने इनकार कर दिया.
दूसरे दिन सुबह तीनों युवक उसके घर आये. जान से मार देने की धमकी दी. डर से वह गांव छोड़ कर अपने एक रिश्तेदार के घर चली गयी. उसी रात युवकों ने उसके घर में आग लगा दी. इससे लगभग 60 हजार रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना गांव के लोगों ने फोन पर हसीना को दी. इसके बाद वह गांव आयी. देर से मामला थाना में दर्ज कराया.