14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

187 अधिकारियों का इ-2 से इ-5 में प्रोमोशन बोकारो स्टील प्लांट

बोकारो : सेल प्रबंधन ने बोकारो इस्पात संयंत्र में काम करने वाले अधिशासी व अनधिशासी को गुरुवार को पदोन्नति की सौगात दी. अधिकारी वर्ग में कनीय प्रबंधक से वरीय प्रबंधक पद के लिए प्रोमोशन दिया गया. इससे अनधिशासी संवर्ग में एस वन से एस 10 ग्रेड के कर्मचारी लाभान्वित होंगे. प्रमोशन लिस्ट हर साल तीन […]

बोकारो : सेल प्रबंधन ने बोकारो इस्पात संयंत्र में काम करने वाले अधिशासी व अनधिशासी को गुरुवार को पदोन्नति की सौगात दी. अधिकारी वर्ग में कनीय प्रबंधक से वरीय प्रबंधक पद के लिए प्रोमोशन दिया गया. इससे अनधिशासी संवर्ग में एस वन से एस 10 ग्रेड के कर्मचारी लाभान्वित होंगे. प्रमोशन लिस्ट हर साल तीन जून को निकलता है. प्रमोशन लिस्ट जारी होते ही बोकारो क्लब सहित विभिन्न होटल व रेस्तरा में देर रात तक पार्टी का दौर चलता रहा.

संकार्य प्रभाग : 140
कनीय प्रबंधक से सहायक प्रबंधक- 38
सहायक प्रबंधक से उप प्रबंधक- 67
उप प्रबंधक से प्रबंधक- 35
सामग्री प्रबंधन प्रभाग : 08
सहायक प्रबंधक से उप प्रबंधक-4
उप प्रबंधक से प्रबंधक- 3
प्रबंधक से वरीय प्रबंधक-1
परियोजनाएं : 08
सहायक प्रबंधक से उप प्रबंधक- 6
उप प्रबंधक से प्रबंधक- 2
सतर्कता विभाग : 01
उप प्रबंधक से प्रबंधक
कार्मिक व प्रशासन : 07
कनीय से सहायक प्रबंधक-6
सहायक प्रबंधक से उप प्रबंधक-1
चिकित्सा-स्वास्थ्य सेवाएं : 16
इ2 से इ3-7 Àइ3 से इ4- 4 Àइ4 से इ5- 5
वित्त व लेखा : 07
कनीय प्रबंधक से सहायक प्रबंधक-1
सहायक प्रबंधक से उप प्रबंधक-6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें