चंदनकियारी : नावाडीह व जरीडीह बीडीओ के बाद अब चंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार को भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के नाम पर धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र शुक्रवार की शाम चार बजे बीडीओ को कार्यालय में साधारण डाक से मिला. इसमें कहा गया है
कि आपको भाकपा माओवादी संगठन की ओर से चेतावनी दी जा रही है कि 15 दिनों के अंदर नौकरी छोड़ कर चंदनकियारी छोड़ कर चले जायें अन्यथा चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय को डाइनामाइट से उड़ा दिया जायेगा. पत्र 31 मई को लिखा गया है. पत्र गिरिडीह के बरमिसया से अंजनी कुमार सिन्हा मंटू व रवींद्र वर्मा ने लिखा है. पत्र में दोनों ने भाकपा माओवादी संगठन के झारखंड के बताया है. बीडीओ ने इस संबंध में अपने जिला के वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दे दी है.