बोकारो: सेक्टर 12 इ, आवास संख्या 1157 निवासी चंद्रदीप कुमार के शिकायतवाद पर स्थानीय थाना में वन विभाग व सेक्टर 12 पुलिस के पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मामले में वन विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी शंभु प्रसाद, अशोक कुमार, कामेश्वरी महतो, श्रवण कुमार, युधिष्ठिर, प्रेम प्रसाद, जगदीश राम, मनोहर प्रसाद व सेक्टर 12 थाना के पुलिस पदाधिकारी इनामुल मुमरू को अभियुक्त बनाया गया है. घटना 24 नवंबर की है. चंद्रदीप कुमार अपने परिचित व अन्य लोगों के साथ बांधगोड़ा के आदर्श को-ऑपरेटिव स्थित अपनी जमीन पर टेंट लगा कर पिकनिक मना रहे थे. इसी दौरान सभी अभियुक्त दो जीप पर सवार होकर आये.
सेक्टर 12 पुलिस के पदाधिकारी इनामुल व वन विभाग के पदाधिकारी के इशारे पर गाली गलौज कर टेंट को तोड़ दिया गया. खाना फेंक दिया. महिलाओं से र्दुव्यवहार किया. घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए एसपी, डीसी व अन्य पुलिस अधिकारियों से भी गुहार लगायी गयी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. बाद में अदालत में शिकायतवाद दर्ज करायी गयी.