बोकारो: बैंक कर्मियों की 20 व 21 जनवरी को आहूत हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. इंडियन बैंक एसोसिएशन व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बीच वार्ता के बाद हड़ताल टालने का फैसला लिया गया है. 27 जनवरी को पुन: वार्ता होगी. यह बातें यूनियन्स के जिला संयोजक एके पांडेय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कही. श्री पांडेय सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित सिंडीकेट बैंक के समक्ष बैंक कर्मियों के प्रदर्शन में बोल रहे थे.
बोकारो के बैंक कर्मी सड़क पर : वेज रीविजन व बैंकिंग क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा तथाकथित सुधार के विरोध में बैंक कर्मी शुक्रवार को बोकारो की सड़क पर उतरे. नेतृत्व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के कार्यक्रम संयोजक एसएन दास ने किया.
प्रदर्शन में शामिल: प्रदर्शन करने वालों में एसएन दास, कृष्ण मुरारी, राजेश कुमार दीपक, बीसी मल्लिक, विनोद कुमार, नवल किशोर प्रसाद, बीके ठाकुर, बीबी सिंह, राजेश ओझा, डीके सिन्हा, विद्या भास्कर, विभाष ओझा, एसपी सिंह, बीके भट्टाचार्या, राम बाबू, संजीव रंजन शर्मा, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, पीएन कुशवाहा आदि मौजूद थे.