वापसी के क्रम में लोगों ने धारदार हथियार से उसका गला काट दिया और झाड़ी में फेंक दिया. गंभीर हालत में वह अपने घर पहुंचा. परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना पेंक थाना प्रभारी रुपेश कुमार दूबे को दी़ सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खून से लथपथ ढेना मांझी को बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी अस्पताल पहुंचाया. डाॅक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बीजीएच रेफर कर दिया़.
Advertisement
डायन-बिसाही के आरोप में ग्रामीण की हत्या
बोकारो थर्मल. डायन-बिसाही का आरोप लगाकर गांव के दर्जन भर लोगों ने 50 वर्षीय ढेना मांझी की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी़ घटना नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक थाना क्षेत्र के कोचवा गांव की है़ घटना रविवार सुबह लगभग आठ बजे की है़ ढेना मांझी गांव के समीप डांड़ी में नहाने गया […]
बोकारो थर्मल. डायन-बिसाही का आरोप लगाकर गांव के दर्जन भर लोगों ने 50 वर्षीय ढेना मांझी की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी़ घटना नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक थाना क्षेत्र के कोचवा गांव की है़ घटना रविवार सुबह लगभग आठ बजे की है़ ढेना मांझी गांव के समीप डांड़ी में नहाने गया था़.
बीजीएच ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी़ मृतक की 19 वर्षीया पुत्री दसमी देवी ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा एक साल से उसके पिता और मां हीरामुनी देवी को डायन-बिसाही का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. गांव में कोई भी बीमार पड़ता था या किसी को कुछ होता था तो इसके लिए उनको ही दोषी ठहराया जाता था. गांव के लोगों द्वारा बार-बार उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी़ एक सप्ताह पहले भी गांव के लोगों ने पंचायती में उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी़.
बेटी ने इन पर लगाया आरोप : मृतक की पुत्री ने हत्या का आरोप गांव के बिरसा मांझी, सुखलाल मांझी, गणेश मांझी, करमचंद मांझी, महतो मांझी, दशरथ मांझी, बालदेव मांझी, महादेव मांझी, महेश मांझी, अघनु मांझी आदि पर लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इसमें से तीन लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है. अन्य आरोपी फरार हैं.
हत्या के मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जांच की जा रही है.- रुपेश कुमार दूबे, थाना प्रभारी, पेंक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement