अभी तक आपने बबली बदमाश यानी प्रियंका चोपड़ा को ऐक्टिंग और डांस करते पर्दे पर देखा है लेकिन अब प्रियंका चोपड़ा के बारे में किताबों में भी पढ़ा जा सकेगा. सीबीएसई बोर्ड के इनवायरमेंटल साइंस के एक चैप्टर में बच्चों को प्रियंका और उनके जीवन के किस्सों के बारे में पढ़ाया जाएगा.
दरअसल मुंबई के स्प्रिंग डेल्स स्कूल की किताबों में एक पूरा अध्याय प्रियंका चोपड़ा और उनकी फिल्मों के बारे में होगा. स्प्रिंग डेल्स एक प्रतिष्ठित संस्था है. जिसकी विदेशों में भी शाखाएं हैं और इसे सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है. बताया जा रहा है कि आर्मी बैकग्राउंड होने की वजह से भी उन्हें पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. किताब में चैप्टर का नाम रोविंग फैमिलीज, शिफ्टिंग होम्स दिया गया है.