सेल-कोलियरीज में जा सकते हैं सेल अधिकारी
Advertisement
सेल कोलियरीज प्रभाग में सामानांतर स्थानांतरण के लिए निकला सर्कुलर
सेल-कोलियरीज में जा सकते हैं सेल अधिकारी कोलियरीज प्रभाग में कार्यभार ग्रहण करने के बाद कम से कम पांच वर्ष तक किसी अन्य संयंत्र व यूनिट में स्थानांतरण का कोई अनुरोध मान्य नहीं होगा बोकारो : सेल कोलियरीज प्रभाग में समानांतर स्थानांतरण के आधार पर विभिन्न ग्रेड्स में कुछ पदों को भरने के लिए आंतरिक […]
कोलियरीज प्रभाग में कार्यभार ग्रहण करने के बाद कम से कम पांच वर्ष तक किसी अन्य संयंत्र व यूनिट में स्थानांतरण का कोई अनुरोध मान्य नहीं होगा
बोकारो : सेल कोलियरीज प्रभाग में समानांतर स्थानांतरण के आधार पर विभिन्न ग्रेड्स में कुछ पदों को भरने के लिए आंतरिक परिपत्र गुरुवार को सेल ने जारी किया है. इसमें विधि, संपदा, कार्मिक प्रशासन, सामग्री प्रबंधन, इलेक्ट्रिकल, सुरक्षा व वित्त विभाग शामिल हैं. कुल 11 पदों पर समानांतर स्थानांतरण किया जाना है. इसके लिए बीएसएल सहित सेल की सभी यूनिटों के अधिकारी आवेदन कर सकते हैं.
समानांतर स्थानांतरण के लिए योग्य उम्मीदवारों की कम से कम तीन वर्ष की सेवा शेष होनी चाहिए. चयन की स्थिति में सेल कोलियरीज प्रभाग में कार्यभार ग्रहण करने के बाद कम से कम पांच वर्ष तक किसी अन्य संयंत्र व यूनिट में स्थानांतरण का कोई अनुरोध मान्य नहीं होगा. पूर्ण जीवन परिचय के साथ आवेदन सर्कुलर जारी होने के तीस दिनों के भीतर उचित माध्यम से महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन, कोलियरीज, प्रभाग 97, पार्क स्ट्रीट, दूसरा तल, कोलकाता – 700016, पश्चिम बंगाल में भेजना है.
पदनाम/विभाग ग्रेड संख्या अहर्ता अनुभव
विधि ई 1 से ई 4 01 विधि में डिग्री दो वर्ष
संपदा ई 2 से ई 5 02 बीइ/बीटेक तीन वर्ष
कार्मिक एवं प्रशासन ई 4 से इ 8 01 एचआर में एमबीए पांच वर्ष
सामग्री प्रबंधन ई 1 से ई 6 02 सामग्री प्रबंधन में एमबीए दो वर्ष
इलेक्ट्रिकल ई 2 से इ 5 02 बीई/बीटेक इले. तीन वर्ष
सुरक्षा ई 2 से इ 5 02 किसी संकाय में स्नातक तीन वर्ष
वित्त ई 2 से इ 6 01 एमबीए वित्त, आइसीडब्लूए तीन वर्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement