कसमार : केएम मेमोरियल अस्पताल, चास की एक एंबुलेंस कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत पोंडा पंचायत के कमलापुर में एनएच 320 पर गुरुवार की देर रात जल गयी. घटना के बाद से वाहन चालक का अता-पता नहीं है़ इसके कारण आग कैसी लगी, इसका पता नहीं चल पाया है़ शुक्रवार को अस्पताल के लोग कसमार थाना पहुंचे.
गाड़ी की दायीं ओर आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त है तथा पिछला दोनों चक्का निर्माणाधीन सड़क के गड्ढे में उतरा हुआ है़ इससे दुर्घटना के बाद आग लगने की आशंका जतायी जा रही है़ कसमार थाना के एसआइ केआर बानरा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़ शॉट-सर्किट से आग लगने की आशंका है.