आंदोलन. कांग्रेस ने निकाली चेतावनी रैली, किया आंदोलन
Advertisement
ननि कार्यालय पर मटका प्रदर्शन
आंदोलन. कांग्रेस ने निकाली चेतावनी रैली, किया आंदोलन पेयजल संकट और अन्य समस्याओं को लेकर बुधवार को कांग्रेस के आंदोलन में महिलाओं ने चास नगर निगम कार्यालय पर मटके के साथ प्रदर्शन किया. गेट पर मटके तोड़े गये और निगम के खिलाफ नारेबाजी गयी गयी. दो घंटे से अधिक समय तक निगम कार्यालय का मुख्य […]
पेयजल संकट और अन्य समस्याओं को लेकर बुधवार को कांग्रेस के आंदोलन में महिलाओं ने चास नगर निगम कार्यालय पर मटके के साथ प्रदर्शन किया. गेट पर मटके तोड़े गये और निगम के खिलाफ नारेबाजी गयी गयी. दो घंटे से अधिक समय तक निगम कार्यालय का मुख्य द्वार बाधित रहा.
चास : चास नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से 16 सूत्री मांगों के समर्थन में चास धर्मशाला मोड़ से चास नगर निगम कार्यालय तक चेतावनी रैली निकाली गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने निगम के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. चेतावनी रैली में जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि चास नगर निगम बने एक वर्ष से अधिक का समय बीत गया. अभी तक आम जनता को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली हैं.
आज भी लोगों को पानी-बिजली, सफाई व अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. विकास के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. विकास के नाम पर लूट-खसोट हो रहा है. सिर्फ एक विशेष गिरोह को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन कांग्रेस नगर कमेटी अध्यक्ष जमील अख्तर ने किया. मौके पर अशोक श्रीवास्तव, मनोज कुमार, सुशील झा, जुबिल अहमद, नैयर जमाल,
पूर्व पार्षद मंतोष पाठक, प्रमोद महतो, अमर स्वर्णकार, जितेंद्र रजक, मो फिरदौस, प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्वेता सिंह, विमल कृष्ण चौबे, अशोक प्रमाणिक, अब्दुल खालिद, लालमोहन लायक, सब्बीर राज, अयूब रजा, वार्ड पार्षद अनिता देवी, मुख्तार अंसारी, अब्दुल मन्नान, उपेंद्र, साधन डे, बैजनाथ पाल, अनूप घोषाल, तपन बाउरी, अशोक बनर्जी, तपन दत्ता, संतोष घोषाल, पीयूष कांति आदि मौजूद थे.
पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं बहाल करने की है मांग
भाप्रसे को अपर नगर आयुक्त बनाने की मांग
जिला महासचिव मनोज राय ने कहा कि निगम के पदाधिकारी भी बेलगाम हो गये हैं. एक गिरोह को लूट की छूट दे रखी गयी है. इसके कारण चास का विकास बाधित है. निगम की ओर से सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये जाते है. लेकिन, हल्की बारिश होने पर नालियाें का कचरा सड़क पर ही बहने लगता है. चास को पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए राज्य सरकार को किसी आइएएस को अपर नगर आयुक्त बनाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement