13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने करायी प्रेमी युगल की शादी

कसमार : कसमार प्रखंड के सिंहपुर पंचायत भवन में रविवार की देर रात अचानक मंडप सजा और सामाजिक स्तर पर एक प्रेमी युगल शादी करा दी गयी़ सिंहपुर के युवकों ने शाम को विदाहा नदी के किनारे एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा़ दोनों को सिंहपुर पंचायत भवन लाया गया और पंचायत प्रतिनिधियों […]

कसमार : कसमार प्रखंड के सिंहपुर पंचायत भवन में रविवार की देर रात अचानक मंडप सजा और सामाजिक स्तर पर एक प्रेमी युगल शादी करा दी गयी़ सिंहपुर के युवकों ने शाम को विदाहा नदी के किनारे एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा़ दोनों को सिंहपुर पंचायत भवन लाया गया और पंचायत प्रतिनिधियों के हवाले कर दिया गया.

देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी़ पूछताछ में कसमार प्रखंड अंतर्गत मुरहुलसूदी पंचायत के पाड़ी निवासी माखनलाल महतो के पुत्र भृगुराम महतो ने बताया : पिछले साल दुर्गा पूजा मेला में गौरियाकुदर निवासी भवानी महतो की पुत्री पूनम कुमारी के साथ उसकी दोस्ती हुई थी़ बाद में प्यार हो गया. पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रेमी युगल का बयान लेने के बाद दोनों के परिजनों को मौके पर बुलाया तथा परिजनों की रजामंदी के बाद पंचायत भवन में देर रात को ही

मंडप सजा कर दोनों को परिणय सूत्र में बांध दिया गया़ मौके पर सिंहपुर मुखिया मृत्युंजय कपरदार, पंसस रेणु रंजना भारती, मुरहुलसूदी मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र महतो, खैराचातर मुखिया तुलसीदास जायसवाल, सुनील कुमार कपरदार, दशरथ महतो, नित्यानंद महतो, कमलेश्वर महतो, घनश्याम महतो, डॉ संजय महतो, इंद्रनाथ महतो, प्रकाश साव, विनोद महतो, राजकिशोर महतो, संतोष कालिंदी, लखीकांत महतो, अधीरचंद्र शर्मा, मनबोध घांसी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें