चास: जिला के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 1113 शिक्षकों को शीघ्र ही प्रोन्नति का लाभ मिलेगा. इसकी सभी आवश्यक प्रक्रिया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने पूरी कर ली है. स्थापना समिति की बैठक की तिथि निर्धारित करने के लिए प्रोन्नति संचिका डीसी तक अग्रसारित कर दिया है. अब स्थापना समिति की बैठक के लिए डीसी तिथि तय करेंगे. आशा व्यक्त की जा रही है कि चालू सप्ताह में किसी भी दिन स्थापना समिति की बैठक हो जाये.
1113 प्राथमिक शिक्षक होंगे प्रोन्नत : 1113 प्राथमिक शिक्षकों को ग्रेड-3 में प्रोन्नत किया जा सकता है. वर्ष 1986 से 2008 तक ग्रेड-2 में कार्यरत शिक्षकों को ग्रेड-3 में प्रोन्नत किया जायेगा. डीएसइ कार्यालय क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग से अनुमोदन प्राप्त हो गया है.
रिक्त हैं एचएम के प्रावधान के तहत पद : जिला में 116 प्रधानाध्यापक के पद स्वीकृत हैं. फिलहाल जिला में सिर्फ 16 एचएम ही कार्यरत हैं. प्रोन्नति सूची में 10-15 प्राथमिक शिक्षकों को ग्रेड-7 में प्रोन्नति की संभावना है. ग्रेड-7 में प्रोन्नत होने वाले शिक्षकों को स्वत: एचएम का दायित्व मिल जायेगा. इसके बाद भी काफी एचएम का पद खाली रह जायेगा. इस दौरान एक दर्जन से अधिक डीएससी व डीसी जिला में अपनी सेवा दे चुके हैं तथा सभी ने प्रमोशन देने का आश्वासन दिया. इसके बाद भी शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ नहीं मिला.