कसमार : बोकारो डीडीसी रामलखन प्रसाद गुप्ता ने मंगलवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय में डोभा निर्माण को लेकर अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की़ इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिये़ इसके अलावा डीसीसी ने बैंक अधिकारियों को मनरेगा मजदूरों का खाता शून्य बैलेंस पर खोलने का निर्देश दिया़
बैठक में सोनपुरा पंचायत के रोजगार सेवक ओम प्रकाश नायक व खैराचातर पंचायत के रोजगार सेवक तारणी कपरदार को बैठक में अनुपस्थित रहने व डोभा निर्माण में पर्याप्त अभिरूचि नहीं लेने पर शो-कॉज जारी किया गया. बैठक में अनुपस्थित जेइ विनोद कुमार को भी शो-कॉज करने व कड़ी कारवाई करने का निर्देष दिया गया़ बैठक में बोकारो डीपीओ पीबीएन सिंह, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ अलका कुमारी, बीसीओ शशि किरण, संजीवनी की प्रखंड समन्वयक अंजना सिंह, कनीय अभियंता रितेश कुमार व अभय कुमार, मुखिया नरेश कुमार महतो, हारू रजवार, कपिल कुमार चौबे, रामकिशुन महतो, संतोष महतो आदि शामिल थे.