11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के शौचालय में एक घंटा बंद रहे बुजुर्ग

बालीडीह : पुरी से नई दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की बोगी (एस 10) में सफर कर रहा एक बुजुर्ग यात्री बोकारो स्टेशन पर नहीं उतर सके. बोकारो स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद बुजुर्ग के परिजनों ने बोकारो स्टेशन प्रबंधक को करीब ग्यारह बजे इसकी सूचना दी. स्टेशन प्रबंधक एके मिश्रा ने त्वरित पहल […]

बालीडीह : पुरी से नई दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की बोगी (एस 10) में सफर कर रहा एक बुजुर्ग यात्री बोकारो स्टेशन पर नहीं उतर सके. बोकारो स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद बुजुर्ग के परिजनों ने बोकारो स्टेशन प्रबंधक को करीब ग्यारह बजे इसकी सूचना दी.
स्टेशन प्रबंधक एके मिश्रा ने त्वरित पहल करते हुए गोमो रेलवे स्टेशन से संपर्क किया. वहां बाथरूम का दरवाजा खोल कर करीब साढ़े ग्याहर बजे उस बुजुर्ग व्यक्ति को शौचालय से निकाला गया. बाद में उन्हें गोमो से बर्धमान रांची ट्रेन से वापस बोकारो भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति करीब सवा दस बजे पुंदाग स्टेशन के आसपास शौचालय में गये. वह अपनी पत्नी के साथ बोकारो आ रहे थे, लेकिन बोकारो पहुंचने पर भी शौचालय का द्वार नहीं खुलने से वे गोमो पहुंच गये.
आइटीआइ की परीक्षा आज
बोकारो. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 22 मई को चास-बोकारो के चार केंद्रों में परीक्षा ली जायेगी. शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्र के 500 गज की परिधि में 144 धारा सुबह आठ बजे से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक लागू रहेगी. परीक्षा क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर-6, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर-2 ए, बोकारो पब्लिक सेक्टर-3 व सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-9 डी है.
िदखा िदया दम, हम नहीं िकसी से हैं कम
सीबीएसइ 12वीं के साइंस और कॉमर्स के विद्यार्थियों ने सफलता की एक और उड़ान भरी. दोपहर 12 बजे रिजल्ट आते ही विद्यार्थी झूम उठे. एक-दूसरे को बधाई दी. घरों में सफल बच्चों को मिठाइयां िखलायी गयी. बच्चों ने कहा कि अब मंजिल काफी नजदीक है. मेहनत के दम पर यह सफलता मिली है. आगे भी सफल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें