19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से दी गयी रामचंद्र को अंतिम विदाई

विभाग ने खो दिया एक अच्छा अधिकारी : डीआइजी डीआइजी-डीसी-एसपी-डीएसपी व विभाग ने दी श्रद्धांजलि दंडाधिकारी की निगरानी में चिकित्सकीय टीम ने किया पोस्टमार्टम बोकारो : इलाज के दौरान मृत नावाडीह थाना प्रभारी रामचंद्र राम को सोमवार को बोकारो पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. हजारीबाग डीआइजी सह बोकारो के प्रभारी डीआइजी उपेंद्र कुमार […]

विभाग ने खो दिया एक अच्छा अधिकारी : डीआइजी

डीआइजी-डीसी-एसपी-डीएसपी व विभाग ने दी श्रद्धांजलि
दंडाधिकारी की निगरानी में चिकित्सकीय टीम ने किया पोस्टमार्टम
बोकारो : इलाज के दौरान मृत नावाडीह थाना प्रभारी रामचंद्र राम को सोमवार को बोकारो पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. हजारीबाग डीआइजी सह बोकारो के प्रभारी डीआइजी उपेंद्र कुमार ने इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्व रामचंद्र राम को एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी बताया. कहा : किसी भी परिस्थिति में उन्होंने कभी हार नहीं मानी. पुलिस विभाग ने एक ईमानदार व अच्छे पुलिस अधिकारी को खो दिया.
श्री कुमार पुलिस लाइन में नावाडीह थानेदार स्व रामचंद्र राम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में श्री कुमार ने कहा कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर ही आगे की जांच पूरी हो सकती है. रिपोर्ट आने पर ही तय होगा कि डुमरी विधायक जगरनाथ महतो पर दर्ज मामला किस धारा में परिवर्तित होगा.
20 मिनट तक चला पोस्टमार्टम : चास अनुमंडल अस्पताल में शव के साथ पुलिस अधिकारी व परिजन सुबह सात बज कर 20 मिनट पर पहुंचे. साढ़े सात बजे दो चिकित्सकों (डॉ अजय सिन्हा व डॉ विकास कुमार) की टीम ने दंडाधिकारी विजय राजेश बारला की देखरेख में पोस्ट मार्टम किया. पोस्ट मार्टम 20 मिनट तक चला. इस दौरान जिला प्रशासन ने वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करायी.
अनुमान किया जाता है कि स्व राम की मौत कार्बन डाइऑक्साइड गैस के कारण हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्व राम के मौत की पूरी जानकारी मिलेगी.
इन्होंने दी श्रद्धांजलि : इससे पूर्व नावाडीह के दिवंगत थानेदार रामचंद्र राम को सेक्टर 12 पुलिस लाइन में विभाग की ओर से सोमवार को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गयी. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया. स्व राम की पत्नी ने भी फूल-माला पहना कर स्व राम को अंतिम विदाई दी.
स्व राम का अंतिम संस्कार हजारीबाग के इचाक में होगा. स्व राम के शव को लेकर पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी व परिजन इचाक रवाना हो गये. स्व राम को बोकारो के प्रभारी डीआइजी उपेंद्र कुमार, डीसी राय महिमापत रे, एसपी वाइएस रमेश, डीएसपी सिटी अजय कुमार, डीएसपी ट्रैफिक प्रकाश सोय,
चास थाना प्रभारी कौशल किशोर, बेरमो इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, थाना प्रभारी नागेश्वर प्रसाद सिंह, सेक्टर चार थाना प्रभारी आदित्य कुमार मिश्रा, सेक्टर छह थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिन्हा, सेक्टर नौ हरला थाना प्रभारी टीएन झा, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी नूतन मोदी, सेक्टर 12 थाना प्रभारी अरूण कुमार, राधा कुमारी, माराफारी थाना प्रभारी अरूण कुमार, बालीडीह थाना प्रभारी अनिल सिंह, चास मुफस्सिल थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत सहित पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी व दर्जनों इस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर ने शोक जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें