बोकारो : जिले के नावाडीह थाना प्रभारी रामचंद्र राम की आज इलाज के दौरान मौत हो गयी. स्थानीय नीति को लेकर बंद के पूर्व संध्या के दिन रामचंद्र राम मशाल जुलूस के दौरान घायल हो गये थे. बताया जाता है कि स्थानीय नीति के विरोध में जगन्नाथ महतो के नेतृत्व में झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकला था.ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी रामचंद्र राम धुआं लगने व अन्य कारणों से गंभीर रूप से बीमार हो गये. इसके बाद उन्हें बीजीएच में भर्ती कराया गया.
उन्हें बेहतर इलाज हेतु रांची लाने के लिए हेलीकॉप्टर भी भेजा गया था.सीएम रघुवर दास ने पूरे घटना को लेकर जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. रघुवर दास ने कहा दुख की घड़ी में हम उनके पूरे परिवार के साथ है.