बालीडीह. शुक्रवार को करीब 12 बजे आद्रा मंडल रेल प्रबंधक अंशुल गुप्ता अधिकारियों के एक दल के साथ अपने सैलून (विशेष ट्रेन) से दपू रेलवे के बोकारो स्टेशन का दौरा किया. यहां उन्होंने स्टेशन के बाहर सीढ़ी के समक्ष झाड़ू लगा कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने रेल यात्रियों व कर्मियों को सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ दिलायी.
अपने बोकारो स्टेशन के दौरा के क्रम में उन्होंने झारखंड की संस्कृति पर आधारित पेंटिंग देख पेंटर दिलेश्वर मिस्त्री की सराहना की. इसके बाद एआरएम कार्यालय में कस्टमर मीट की. इस मीट में इस्को बर्नपुर, बीएसएल बोकारो, इलेक्ट्रोस्टील बोकारो, डालमिया सीमेंट, भेलाटांड़ वाशरी, ओसीएल गोडापेसाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स आदि के प्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित थे. मीट के दौरान वह ग्राहकों की समस्याओं से रूबरू हुए.
इनकी थी उपस्थिति : कस्टमर मीट में डीआरएम अंशुल गुप्ता, सीनियर डीसीएम भास्कर, सीनियर डीएसओ डी मांझी, सीनियर डीएससी एके चौरसिया, सीनियर डीओएम अजय प्रताप सिंह, सीनियर डीइइ(पीओ) अनिल कुमार सोलंकी, सीनियर डीइएन(सीओ) एसपी चंद्रिका पूरे, सीनियर डीएमइ डी कुमार, सीनियर डीपीओ अमीत सिंह मेहरा, सीनियर एमएल शाह, इस्को बर्नपुर, बीएसएल बोकारो, इलेक्ट्रोस्टील बोकारो, डालमिया सीमेंट, भेलाटांड़ वाशरी, ओसीएल गोडापेसाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स के संजय बैद्य आदि मौजूद थे.