बोकारो: यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन होगा. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूली बच्चे, एनजीओ व विभिन्न एसोसिएशन के माध्यम से नुक्कड़ सभा कर लोगों को सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा. सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए सेक्टर एक बी स्थित एचएससीएल क्लब में यातायात डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा मौजूद थे.
स्थानीय लोगों ने दिया सुझाव : कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों से यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह की शत प्रतिशत सफलता के लिए सुझाव लिया. डीएसपी ने बताया : सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बैनर व पंपलेट के माध्यम से लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा. सुरक्षा सप्ताह के सातों दिन शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर कार्यक्रम होगा.
वाहन चलाने वाले चालकों को स्कूली बच्चों, एनजीओ टीम व विभिन्न एसोसिएशन के माध्यम से ट्रैफिक रूल की जानकारी दी जायेगी. स्कूली बच्चे दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, ट्रिपल लोड व बिना कागजात के वाहन नहीं चलाने व संतुलित गति में बाइक चलाने का निवेदन किया जायेगा. इसके अलावा चार पहिया वाहन चालक, व्यावसायिक वाहन चालकों को भी सुरक्षा नियमों का पालन करने का निवेदन किया जायेगा.
सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन 17 जनवरी को ट्रक ऑनर एसोसिएशन की अध्यक्षता में चास के जोधाडीह मोड़ में किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से बीएस सिटी थानेदार रमोद कुमार सिंह यातायात पुलिस प्रभारी अनिल कुमार मिश्र, टेंपो चालक संघ, पेट्रोल पंप के मालिक, एनजीओ, ट्रक एसोसिएशन, ट्रेकर एसोसिएशन, बस एसो के सदस्य मौजूद थे.