11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ आवेदकों को मिला नियोजन

बोकारो: अनुकंपा समिति की बैठक में हर विभाग से आये 10 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया. कुल नौ आवेदकों के नियोजन पर डीसी उमाशंकर सिंह ने मुहर लगा दी. बताते चलें कि शिक्षा विभाग के पांच आवेदनों का निष्पादन करते हुए पांचों को नियोजन दे दिया गया. एसपी कार्यालय के एक मामले का निष्पादन […]

बोकारो: अनुकंपा समिति की बैठक में हर विभाग से आये 10 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया. कुल नौ आवेदकों के नियोजन पर डीसी उमाशंकर सिंह ने मुहर लगा दी.

बताते चलें कि शिक्षा विभाग के पांच आवेदनों का निष्पादन करते हुए पांचों को नियोजन दे दिया गया. एसपी कार्यालय के एक मामले का निष्पादन किया गया, उसे भी नियोजन दे दिया गया. कारखाना निरीक्षक कार्यालय के एक मामले का निष्पादन करते हुए डीसी ने विभाग से एक प्रतिवेदन मांगा. इसके बाद उसे भी नियोजन मिल जायेगा. उत्पाद विभाग के एक मामले का निष्पादन करते हुए डीसी ने उसे रद्द कर दिया गया. बताया गया कि आवेदन काफी देर से आया है. सिविल सजर्न कार्यालय के दो मामलों का निष्पादन करते हुए नियोजन दे दिया गया. बैठक में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

चास जलापूर्ति योजना 15 मार्च से शुरू करने का निर्देश
चास जलापूर्ति योजना को 15 मार्च तक किसी भी सूरत में शुरू करने का निर्देश दिया गया है. डीसी उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में बोकारो समाहरणालय में बैठक हुई. इसमें डीसी ने योजना को बनाने वाली कंपनी विसवा को फटकार लगायी. कंपनी के जीएम सीबीएस प्रसाद को कहा : 15 मार्च से चास को पानी मिलना शुरू नहीं हुआ तो एजेंसी पर कार्रवाई तय है. वहीं कंपनी ने कहा कि 15 मार्च तक पूरी तरह से योजना शुरू नहीं हो पायेगी. कोशिश रहेगी कि एक-दो टंकी से चास में जलापूर्ति शुरू हो पाये. बताते चलें कि 50 करोड़ की इस योजना में करीब 33 करोड़ की निकासी एजेंसी ने कर ली है. पांच सालों में कंपनी ने सिर्फ 65 फीसदी ही काम पूरा किया है. दामोदर नदी के पास वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को चलाने के लिए डीवीसी से डायरेक्ट बिजली ली जा रही है. इसके लिए करीब 2.30 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है. बिजली के खंभे भी लगने शुरू हो चुके हैं. बैठक में एजेंसी ने डीसी व दूसरे अधिकारियों से 15 मार्च तक पानी देने का वादा तो कर लिया है पर अभी काफी काम बाकी है. वहीं पीएचइडी विभाग ने काम के संदर्भ में एजेंसी को काम पूरा करने या फिर काम में सुधार के लिए करीब 50 बार पत्रचार कर चुका है.

दादा ने रखी उपायुक्त के सामने अपनी बात
बोकारो विधायक समरेश सिंह ने डीसी उमाशंकर सिंह से मुलाकात की. दादा ने डीसी से बीएसएल के साथ व्यापार करने वाले लोहा व्यापारियों की समस्या रखी. कहा : बाहर के लोहा व्यापारियों को दो फीसदी टैक्स पर लोहा दिया जा रहा है, जबकि यहां के व्यापारियों को पांच फीसदी टैक्स पर लोहा दिया जा रहा है. दादा ने डीसी को इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा. वहीं दादा ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में बनने वाली पांच सड़कों का टेंडर जल्द कराने को कहा. शिक्षकों के तबादले को लेकर दादा ने डीसी से कहा : एक मुश्त शिक्षकों का तबादला न कर जहां जरूरत है वहां शिक्षकों को भेजा जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें