चास : बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह सोमवार को मेदांता अस्पताल दिल्ली से इलाज कराने के बाद सोमवार को बोकारो वापस लौटे. श्री सिंह कुछ देर के लिए आवास गये. परिवार के सदस्यों से मिले. इसके बाद स्वास्थ्य जांच के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल गये. श्री सिंह को मेदांता अस्पताल से राजधानी एक्सप्रेस से धनबाद लाया गया.
धनबाद स्टेशन पर उतरते ही धनबाद व झरिया के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सड़क मार्ग से उन्हें बोकारो लाया गया. श्री सिंह के पुत्र सिद्धार्थ सिंह माना ने बताया : दादा सिवनडीह जाना चाहते थे. लेकिन स्वास्थ्य का हवाला देकर सिवनडीह नहीं जाने दिया गया. मेदांता व एम्स के चिकित्सकों ने तीन माह तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी है.