29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..कलम वाले हाथ कब तक उठेंगे आंदोलन में

बोकारो: संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के आह्वान पर पिछले वर्ष 2012 में (23 नवंबर 2012 से) प्रदेश के 52 कॉलेजों की बेमियादी हड़ताल 31 दिनों तक चली थी. फिर उसी मांग को लेकर आठ कॉलेजों के लगभग आठ सौ कर्मचारी गत 16 दिसंबर से 2013 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसका खामियाजा जिला के सभी […]

बोकारो: संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के आह्वान पर पिछले वर्ष 2012 में (23 नवंबर 2012 से) प्रदेश के 52 कॉलेजों की बेमियादी हड़ताल 31 दिनों तक चली थी. फिर उसी मांग को लेकर आठ कॉलेजों के लगभग आठ सौ कर्मचारी गत 16 दिसंबर से 2013 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसका खामियाजा जिला के सभी आठ संबद्ध डिग्री कॉलेजों के लगभग 40 हजार विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. फलस्वरूप विद्यार्थियों में आक्रोश व्याप्त है. आखिर कलम वाले हाथों में कब तक आंदोलन की तख्ती रहेगी. मंगलवार को 23 वें दिन भी कॉलेजों में ताले लटके रहे.

वीसी की पहल सराहनीय : विभावि के तत्कालीन कुलपति डॉ आरएन भगत ने 12 दिसंबर 2013 को 52 कॉलेजों के स्थायीकरण की बात को पुरजोर ढंग से शिक्षा मंत्री के साथ होने वाली वार्ता में उठाया था. परंतु पुन: 21 दिसंबर 2012 को महासंघ व तत्कालीन शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम के साथ हुई वार्ता में बेकार हो गयी थी. अब इस सरकार को विद्यार्थियों के भविष्य की कितनी चिंता है. यह देखना है.

ये कॉलेज रहे प्रभावित : रणविजय स्मारक महाविद्यालय, बोकारो महिला कॉलेज, एसएस कॉलेज चास, तेनुघाट कॉलेज, जेएसएम कॉलेज फुसरो, बीडीए कॉलेज पिछरी, आरपीए कॉलेज चंद्रपुरा, विस्थापित महाविद्यालय बालीडीह कॉलेज प्रभावित रहे.

हड़ताल में ये थे मौजूद : आरवीएस के डॉ पीएन सिंह, प्रो नरेंद्र कुमार सिंह, प्रो डीके सिंह, डॉ उदय प्रसाद सिंह, सपन चंद्रा, प्रो इंद्रजीत सिंह, प्रो कामाख्या सिंह, प्रो सुधीर सिंह, केपी बंद्योपाध्याय, सुचित सिंह, विंदा सिंह, सीडी सिंह, चितु दास, प्रो कमलेश सिंह, आरके सिंह, प्रो जगन्ना सिंह, केबी सिंह, बोकारो महिला कॉलेज के डॉ सुनीता सिन्हा, डॉ प्रभावती कुमार, डॉ निलिमा मिश्र, डॉ नाज शाहीना खानम, प्रो इंदू कुमारी, प्रो अनिता सिंह, प्रो अशा कुमारी, प्रो मुकुल कुमारी, प्रो लीलावती गुप्ता, प्रो साधना आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें