सीओ पर मारपीट और सहयोगी पर रिश्वत मांगने समेत कई आरोप
बोकारो : चास के सीओ निर्मल कुमार टोप्पो व उनके सहायक रूपेश कुमार के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद दर्ज करायी गयी है. इसमें चास के प्रभात कॉलोनी निवासी अनीता देवी कहा : उसके आवास के बगल में सरकारी जमीन को कब्जा कर पड़ोसी ने नाली पर ही चहारदीवारी खड़ी कर दी है. इससे जल जमाव और घर का दरवाजा बंद हो गया. वह शिकायत लेकर कई माह से अंचल अधिकारी व कार्यालय का चक्कर लगा रही थी.
उपायुक्त, चास एसडीओ से भी शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. अंचल अधिकारी व सहायक बहाना बना कर मामले को टाल रहे थे. आठ मार्च को दोपहर में सहायक ने उसे कार्यालय बुलाया. वह पहुंची तो काम कराने के लिए 15 हजार रुपये की मांग की. इनकार करने पर छेड़खानी और अभद्र व्यवहार किया. वह कार्यालय से भागी.
इसी दौरान सहायक ने उससे सोना की चेन छीन ली. इसी बीच सीओ भी आ गये और उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वह चास थाना पहुंची, लेकिन वहां बताया गया कि उसके खिलाफ ही मामला दर्ज किया जा रहा है. उसने एसपी को भी आवेदन दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.