तलगड़िया: मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे सियालजोरी इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में मजदूर विकास कुमार महतो व कंपनी के सुरक्षा गार्डो के बीच जमकर मारपीट हुई. सुरक्षा गार्डो की पिटाई से मजदूर विकास जख्मी हो गया.
उसे बीजीएच में भरती कराया गया है. स्थानीय मजदूर काफी आक्रोशित हैं. घटना की खबर मिलते ही मजदूर व ग्रामीण कंपनी के गेट के पास जुटने लगे. इसके बाद मजदूर व ग्रामीणों ने कंपनी के मुख्य गेट को जाम कर दिया. जामकर्ता घायल मजदूर की बेहतर इलाज, सुरक्षा गार्डो की सेवा मुक्त करने आदि मांग कर रहे थे.
त्रिपक्षीय वार्ता
इसके बाद पुलिस प्रशासन, कंपनी के अधिकारी व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. वार्ता के बाद गेट जाम हटाया गया. घायल मजदूर का इलाज कंपनी की ओर से कराने का आश्वासन मिला. साथ ही मजदूर विकास का वेतन परिवारों को दिया जायेगा. जाम से ट्रांसपोर्ट का कार्य छह घंटे तक बाधित रहा. बताते चलें कि मजदूर विकास कुमार महतो मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे अपने दोस्तों के साथ खाता-107 दो नंबर गेट से कार्य करने के लिये जा रहे थे. इस दौरान गेट पर सुरक्षा गार्डो ने गेट पास मांगा, विकास ने गेट पास दिया. इस दौरान गार्ड व मजदूरों में कहा सुनी हो गयी. गार्डो ने मजदूर विकास कुमार महतो को बुरी तरह मारकर घायल कर दिया.
ये थे वार्ता में शामिल : कंपनी के सुरक्षा प्रमुख बीएस तिवारी, मासस जिला सचिव दिलीप तिवारी, सचिव संतोष महथा, लाल मोहन रजवार, अब्दुल एम अंसारी, शक्ति महतो, चपल महतो, नइम अंसारी, आलम अंसारी, मेराज अंसारी, शमीम, पलटू महतो, फिरोज अंसारी, सरोजानंद झा, एसआई उपेंद्रनाथ शर्मा, रणविजय सिंह आदि शामिल थे.