10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ आयोजित करायेगा साइंस एग्जिबिशन

बोकारो: स्टूडेंट्स पर्यावरण संबंधी समस्याओं को जानें. एनर्जी बचाने के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाएं. साइंस के प्रति रु चि बढ़ाने और स्टूडेंट्स को और कि एटिव बनाने के उद्देश्य से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) आगामी जुलाई-अगस्त में क्षेत्रीय स्तर तथा सितंबर-अक्तूबर में राष्ट्रीय स्तर पर ‘साइंस एग्जिबिशन 2013’ का आयोजन करने […]

बोकारो: स्टूडेंट्स पर्यावरण संबंधी समस्याओं को जानें. एनर्जी बचाने के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाएं. साइंस के प्रति रु चि बढ़ाने और स्टूडेंट्स को और कि एटिव बनाने के उद्देश्य से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) आगामी जुलाई-अगस्त में क्षेत्रीय स्तर तथा सितंबर-अक्तूबर में राष्ट्रीय स्तर पर ‘साइंस एग्जिबिशन 2013’ का आयोजन करने जा रहा है. एग्जिबिशन में प्रत्येक स्कूल से दो टीमें भाग ले सकती हैं.

वर्किंग व इनोवेटिव मॉडल : एग्जिबिशन का थीम होगा- ‘साइंस एंड सोसाइटी’. छह सब-थीम हैं.- इंडस्ट्री, नेचुरल सोर्सेज एंड देयर कंजर्वेशन, ट्रांसपोर्ट एंड कम्यूनिकेशन, इनफारमेशन एंड एजुकेशनल टेक्नोलॉजी, कम्युनिटी हेल्थ एंड एनवायरमेंट और मैथमेटिकल मॉडलिंग. सीबीएसइ की जारी विज्ञप्ति के अनुसार एग्जिबिशन में सभी प्रोजेक्ट वर्किंग मॉडल के साथ इनवेस्टीगेशन मॉडल बेस्ड होंगे. बोर्ड का उद्देश्य है कि स्टूडेंट्स साइंस को जानने के साथ ही ऐसे इनोवेटिव मॉडल तैयार करें, जिनका भविष्य में इस्तेमाल किया जा सके.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन : जो स्कूल साइंस एग्जिबिशन में भाग लेंगे, उन्हें 500 रु पये पार्टिसिपेशन फीस लगेगा. बैंक ड्राफ्ट ‘रीजनल ऑफिसर सीबीएसइ’ को देय होगा. सीबीएसइ के रीजनल ऑफिस में फॉर्म सारे डॉक्यूमेंट के साथ जमा करने होगे.स्टूडेंट्स के परफॉरमेंस व प्रोजेक्ट विशेषज्ञ निम्न प्वाइंट का आधार बनायेंगे. स्टूडेंट्स के क्रि एटिविटी एंड इमेजिनेशन पर 20 फीसदी अंक ; प्रोजेक्ट की डिजाइन की ऑरजिनिलिटी व इनोवेशन पर 15 फीसदी अंक ; साइंटिफिक और सिद्धांत पर 15 फीसदी अंक ; तकनीकी स्किल पर 15 फीसदी अंक ; एजुकेशन वैल्यू व यूटिलिटी पर 15 फीसदी अंक ; इकोनॉमिक आस्पेक्ट, पोर्टिबलिटी व ड्यूरेबिलिटी पर 10 फीसदी अंक तथा प्रजेंटेशन (एक्सप्लानेशन एंड डेमोस्ट्रेशन ) पर 10 फीसदी अंक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें