फुसरो: फुसरो नगर पार्षद क्षेत्र अंतर्गत फुसरो बैंक मोड़ के व्यवसायी व दुकानदार ट्रांसपोर्ट्रिग वाहनों के प्रदूषण से परेशान हैं. सीसीएल द्वारा फुसरो मुख्य बाजार होकर कोयला व छाई ट्रांसपोर्टिग किये जाने से सड़कों पर दिन भर डस्ट व धूल उड़ते रहता है. दुकानदारों का कहना है कि उड़ने वाले धूल व डस्ट उनके दुकानों में प्रवेश कर जाता है. इससे दुकानों में रखा सामान खराब हो जाता है. उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है. साथ ही, वे बीमारियों से भी ग्रसित हो रहे हैं.
मास्क लगाने को मजबूर : फुसरो स्थित ओम मेडिकल, अग्रवाल मेडिकल, भारत मेडिकल के दुकानदार प्रदूषण व उड़ रहे धूल के कारण मास्क लगा कर दुकानदारी करते हैं. इन मेडिकल स्टोर के संचालकों का कहना है कि ट्रांसपोर्टिग वाहनों से उड़ने वाले छाई व कोयला डस्ट से प्रदूषण के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
सब्जी विक्रेताओं का हाल : फुसरो स्थित बैंक मोड़ के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि प्रशासन द्वारा जगह उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण वे लोग सड़क किनारे सब्जी बेचने को मजबूर हैं. गाड़ियों से हो रहे प्रदूषण से उनकी सब्जियां खराब हो जा रही है.