29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरनाद हाइ स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र पांच को जुटेंगे

बोकारो: बोकरो जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड के राजकीयकृत क्षेत्रनाथ उच्च विद्यालय-हरनाद के इतिहास में 05 जनवरी को एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. पहली बार इस विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का जमावड़ा होगा. मौका होगा पूर्वीवर्ती छात्रों के प्रथम मिलन समारोह का. इसके लिए पूर्ववर्ती छात्रों का एक संगठन ‘हरनाद ओल्ड स्टूडेंट एल्युमिनी एसोसिएशन’ […]

बोकारो: बोकरो जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड के राजकीयकृत क्षेत्रनाथ उच्च विद्यालय-हरनाद के इतिहास में 05 जनवरी को एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. पहली बार इस विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का जमावड़ा होगा. मौका होगा पूर्वीवर्ती छात्रों के प्रथम मिलन समारोह का. इसके लिए पूर्ववर्ती छात्रों का एक संगठन ‘हरनाद ओल्ड स्टूडेंट एल्युमिनी एसोसिएशन’ बनाया गया है, जो अपने संक्षिप्त नाम ‘हौसला’ से जाना जायेगा. संभवत: जिले में पहली बार किसी सरकारी विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों के बीच इस प्रकार के आयोजन की पहल हुई है.

कार्यक्रम में न केवल पूर्ववर्ती छात्र एक मंच पर जुटेंगे और अपने-अपने समय की चर्चा करेंगे, बल्कि इस बहाने संबंधित स्कूल, अपने क्षेत्र और स्कूल के वर्तमान व आने वाली पीढ़ी के छात्रों के बेहतर भविष्य को लेकर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. मिलन समारोह के मौके पर ‘डूमर फूल’ नामक एक स्मारिका का विमोचन भी होगा. इसमें स्कूल का अब-तक का सफरनामा, विभिन्न पूर्ववर्ती छात्रों के आलेख, स्कूल को विषेष पहचान देने वाले कुछ खास छात्रों पर केंद्रित आलेख, स्कूल के सभी पुराने व वर्तमान शिक्षकों की तसवीर आदि होगी.

ये जुटे हैं तैयारी में : डॉ लंबोदर महतो, अजय कुमार जायसवाल, दिलीप कुमार, जीवन जगन्नाथ, दीपक सवाल, गौतम सागर, हरेंद्र कुमार वर्मा, प्रताप जायसवाल, सुरेश महतो, रूपेश गोस्वामी, उमेश कुमार नायक, किशोर कांत, श्याम वर्मा, लोकेश दे, सुजीत कुमार सुमन, सुनील प्रजापति, मनोज कुमार, सुजेश दे, योगेंद्र महतो, अशोक कुमार, निरंजन महतो, फेकन चंद्र महतो, कृष्ण मोहन नायक, भागीरथ महतो, विकास कुमार प्रदीप जायसवाल आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें