बोकारो: प्रशासन का बस ट्रायल रन काफी सफल हो रहा है. रूट नंबर वन पर आज करीब 300 लोगों ने बस की सवारी की. शुक्रवार को रूट नंबर दो पर ट्रायल किया जायेगा.
रूट नंबर दो में रेलवे स्टेशन से सेक्टर नौ-किराया 15 रुपये. रेलवे स्टेशन से बीएमपी मोड़, पुलिस लाइन सेक्टर 12-किराया 10 रुपये, रेलवे स्टेशन से हवाई अड्डा-किराया 10 रुपये, रेलवे स्टेशन से राम मंदिर सेक्टर वन-किराया 12 रुपये, रेलवे स्टेशन से पत्थर कट्टा चौक-किराया 12 रुपये, रेलवे स्टेशन से सेक्टर पांच और छह-किराया 15 रुपये, रेलवे स्टेशन से सेक्टर आठ और 11- किराया 15 रुपये होगा.
बस परिचालन का समय सुबह पांच बजे, सात बजे, नौ बजे, ग्यारह बजे शाम पांच बजे , आठ बजे और रात्रि 10 बजे होगा. संभावना है कि रूट नंबर तीन पर भी बस का परिचालन शुक्रवार को हो.