बोकारो: नये साल में टेंट, कुरसी, टेबल का किराया बढ़ जायेगा. बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की शुक्रवार को बैठक हुई. सभी जोन के पदाधिकारियों को निर्धारित दर को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया. कहा गया : दर के विरुद्ध कार्य करने वाले डेकोरेटर्स को आर्थिक दंड दिया जायेगा.
साथ हीं वैसे डेकोरेटर्स एसोसिएशन से लंबित किये जायेंगे. मतलब, ग्राहकों को अब नये साल से हर हाल में निर्धारित किराया देना होगा.
जिला कमेटी ने जोन के पदाधिकारियों को सामाजिक कार्य में बढ-चढ कर हिस्सा लेने व ग्राहक के साथ भाईचारा स्थापित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला कमेटी के अध्यक्ष जसवीर सिंह सलूजा, सचिव मनोज कुमार, उपाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ ओझा, जितेंद्र पाल सिंह, रंजीत महतो, तेजपाल सिंह, सुधांशु प्रसाद, सुशील सिंह, योगेंद्र प्रसाद, अनिल प्रसाद, मनोज सिंह, राजा बाबू उपस्थित थे. सचिव मनोज कुमार ने बताया : किराया का निर्धारण एसोसिएशन के अधिवेशन में हुआ था.