बोकारो: कार्य स्थल पर आने का समय सुबह 10 बजे और जाने का समय पांच बजे शाम है. इसे पूरी तरह से याद कर लें. किसी भी कीमत पर देर बरदाश्त नहीं की जायेगी, तुरंत कार्रवाई की जायेगी. यह बातें सिविल सजर्न कैंप दो स्थित कार्यालय में बोल रहे थे.
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की वार्षिक समीक्षा बैठक हुई. इसमें पूरे वर्ष के कार्यकाल की समीक्षा की गयी. साथ ही 27 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान के लिए टीम को तैयारी का निर्देश दिया. मौके पर सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, आरसीएच डॉ केके सिन्हा, डीएमओ एके पोद्दार, डॉ एनपी सिंह, डॉ अवधेश सिंह, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, डीपीसी मनीष कुमार, प्रोएमआइसी अभय कुमार बंटी, प्रोग्राम ऑफिसर एनसीडी आरती मिश्र, एसके मल्लिक, हरि सिंह, ममता कुमारी, विभा कुमारी, अभय शर्मा, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित दर्जनों चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.