29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोच-समझ कर लें पेनकिलर : डॉ पंकज

बोकारो: दर्द से राहत पाने के लिए अक्सर हम पेनकिलर्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन दर्द में तुरंत राहत देने वाली गोलियों की मार भयानक होती है. अनावश्यक उपयोग के नतीजे गंभीर हो सकते हैं. यह बातें से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कश्यप ने कही. उन्होंने कहा : पेनकिलर्सके उपयोग से पहले इसके फायदे […]

बोकारो: दर्द से राहत पाने के लिए अक्सर हम पेनकिलर्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन दर्द में तुरंत राहत देने वाली गोलियों की मार भयानक होती है. अनावश्यक उपयोग के नतीजे गंभीर हो सकते हैं.

यह बातें से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कश्यप ने कही. उन्होंने कहा : पेनकिलर्सके उपयोग से पहले इसके फायदे व नुकसान की जानकारी रखनी चाहिए. दर्द निवारक दवा से तत्काल लाभ तो मिल जाता है. लेकिन शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. दर्द का मूल कारण यथावत बना रहता है. रासायनिक बनावट के आधार पर कई तरह की पेनकिलर्स बाजार में उपलब्ध हैं.

कुछ पेनकिलर्स ऐसे हैं, जिनके प्रयोग से दिमाग व शरीर दोनों उस दवा का गुलाम बन जाता है. बिना चिकित्सकीय सलाह के इसका उपयोग नुकसानदेह है. लगातार पेनकिलर्स लेने के बाद एकदम बंद कर दिया जाये, तो कई तरह की सेहत संबंधी परेशानी आती है. इसमें असहनीय दर्द, घबराहट, बेचैनी, गुस्सा, दस्त, लगातार छींक आना, नींद नहीं आना, आंख व नाक से पानी निकलना शामिल है.

क्या बरतें सावधानी

पेनकिलर्स सिर्फ पानी से लें.

किसी भी हाल में खाली पेट पेनकिलर्स का इस्तेमाल न करें.

पेनिकलर्स से बचने के लिए दर्द वाले हिस्से पर ठंडी या गर्म सेक लगायें.

बिना डॉक्टरी सलाह के पेनकिलर्स न लें और जरूरी होने पर ही लें.

पेनकिलर लेने से पेट दर्द होता है, तो चिकित्सक से संपर्क करें.

ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, किडनी व दिल के मरीज चिकित्सक सलाह से दवा का उपयोग करें.

नॉन नारकोटिक्स पेनकिलर्स खाली पेट लेने से किडनी, लीवर व पेट को नुकसान पहुंचता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें