एक्साइज ड्यूटी के विरोध में लगाये नारे
Advertisement
सर्राफा व्यवसायियों ने निकाला बाइक जुलूस
एक्साइज ड्यूटी के विरोध में लगाये नारे बोकारो : एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों ने पिछले एक माह से अपनी दुकानें बंद रखी है. रविवार को सर्राफा व्यवसायियों ने बाइक जुलूस निकाली. शुरुआत जोधाडीह मोड़ चास पेट्रोल पंप के समीप से हुई. जुलूस बाइपास, सेक्टर 12, बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी, नया मोड़, एडीएम, पीएनटी […]
बोकारो : एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों ने पिछले एक माह से अपनी दुकानें बंद रखी है. रविवार को सर्राफा व्यवसायियों ने बाइक जुलूस निकाली. शुरुआत जोधाडीह मोड़ चास पेट्रोल पंप के समीप से हुई. जुलूस बाइपास, सेक्टर 12, बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी, नया मोड़, एडीएम, पीएनटी कॉलोनी, सेक्टर आठ, राय चौक सेक्टर नौ होते हुए शहर का भ्रमण कर सेक्टर चार सिटी सेंटर पहुंचा.
इस दौरान एक्साइज ड्यूटी के विरोध में नारेबाजी की गयी. जुलूस का नेतृत्व कृष्णा प्रसाद, बबलू भारती ने किया. सियाराम शरण ने कहा : जुलूस सरकार की हठधर्मिता व दुकानदारों को जागरूक करने के लिए निकाला गया. सुभाष चंद्र मोती ने कहा : सरकार के रवैया से व्यापारी काफी आक्रोशित हैं. उसी आक्रोश के कारण व्यवसायियों ने जुलूस निकाला. मौके पर कृष्णा सुमन, देव प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार, राजीव रंजन, मनोज कश्यप, संजय रस्तोगी, सीबी अजनबी, मोहन सोनाली, महेंद्र वर्णवाल, युगल प्रसाद, आसनारायण प्रसाद, रोशन कुमार, संतोष केसरी, संतोष वर्मा, संजय सुमन, संतोष जायसवाल, शंभु सोनी, जवाहर प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement