बोकारो: किसी भी घटना के बाद पुलिस शीघ्र अभियुक्त को गिरफ्त में ले लेने का संकल्प व्यक्त करती है. पर बोकारो में तीन माह के दौरान तीन चर्चित घटनाओं पर नजर डालें तो मुख्य अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से दूर ही हैं. तीन माह पूर्व बैंक ऑफ इंडिया के मार्केटिंग हेड निशांत कुमार पंसारी की हत्या, दो माह पूर्व रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र सिंह व उनके साला की हत्या व एक माह पूर्व एक बड़ी लूटपाट की घटना ने शहर को हिला कर रख दिया था. पुलिसिया कार्रवाई देख कर लोगों को सफल कार्रवाई की उम्मीद भी जगी थी. पर उम्मीद को बल देनेवाला कुछ भी नहीं हुआ.
फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही तीनों कांडों के मुख्य अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त में होंगे. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में पैतृक घरों की कुर्की होगी.
वाइएस रमेश, एसपी, बोकारो.