19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकाचक रहेगा सदर अस्पताल

बोकारो: कैंप दो स्थित सदर अस्पताल चकाचक रहेगा. इसके लिए डीसी उमाशंकर सिंह भी गंभीर हैं. मंगलवार को सदर अस्पताल में सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह को जल्द टेंडर के माध्यम से एनजीओ का चयन कर सफाई कार्य का जिम्मेवारी देने की बात कही. इसके बाद सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण भी किया. […]

बोकारो: कैंप दो स्थित सदर अस्पताल चकाचक रहेगा. इसके लिए डीसी उमाशंकर सिंह भी गंभीर हैं. मंगलवार को सदर अस्पताल में सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह को जल्द टेंडर के माध्यम से एनजीओ का चयन कर सफाई कार्य का जिम्मेवारी देने की बात कही. इसके बाद सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण भी किया. साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का निर्देश भी दिया. मंगलवार को लेबर ओटी (ऑपरेशन थियेटर) का उद्घाटन जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी, डीसी श्री सिंह, सीएस डॉ सिंह, सदर डीएस डॉ अजरुन प्रसाद ने संयुक्त रूप से की.

रिकार्ड से खुश हैं डीसी-सीएस-डीएस : सदर अस्पताल ने शुरुआत में ही वर्ष 2007 के बंध्याकरण के रिकार्ड को तोड़ एक नया रिकार्ड बनाया. इससे उपायुक्त, सिविल सजर्न, सदर डीएस खुश दिखाई पडे. ज्ञात हो कि वर्ष 2007 में तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल में एक दिन में कुल 120 बंध्याकरण हुए थे. वहीं सोमवार एक दिन में 130 बंध्याकरण रात्रि नौ बजे तक पूरा किया गया. 10 दिन के अंदर कुल 263 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है. ओपीडी के साथ सभी सुविधाएं भी सदर अस्पताल में शुरू कर दी गयी हैं. डीसी लगातार सदर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं.

130 महिलाओं को हेंल्पिंग हैंड्स ने दिये कंबल: सदर अस्पताल में बंध्याकरण के बाद भरती 130 महिलाओं को समाजसेवी संस्था हेल्पिंग हैंड्स ने कंबल व फल वितरण किया. वितरण की शुरुआत जिप अध्यक्ष, उपायुक्त, सिविल सजर्न ने किया. इसके बाद अन्य सदस्य व स्वास्थ्य कर्मियों ने फल व कंबल महिलाओं के बीच बांटे.

उपस्थित थे : इस मौके पर एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, मलेरिया पदाधिकारी एके पोद्दार, पूर्व सिविल सजर्न डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डीपीएम रवि शंकर, हरि सिंह, प्रोएमआइएस अभय कुमार बंटी, नवीन कुमार, पवन आदि कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें