अंतिम सांसें गिन रहा वामपंथी चिंतन : मिश्रा
Advertisement
भारतीय मजदूर संघ. दो दिवसीय 14वां त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन सेक्टर नौ में हुआ शुरू
अंतिम सांसें गिन रहा वामपंथी चिंतन : मिश्रा भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का दो दिवसीय 14वां त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन बोकारो में शनिवार से शुरू हुआ. इसमें बोकारो सहित विभिन्न स्टील प्लांटों के 250 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-9डी में हो रहा है. बोकारो : उद्घाटन भाषण में बीएमएस […]
भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का दो दिवसीय 14वां त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन बोकारो में शनिवार से शुरू हुआ. इसमें बोकारो सहित विभिन्न स्टील प्लांटों के 250 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-9डी में हो रहा है.
बोकारो : उद्घाटन भाषण में बीएमएस के राष्ट्रीय संगठन मंत्री केसी मिश्रा ने कहा कि देश में वामपंथी चिंतन अब अंतिम सांसें गिन रहा है. राष्ट्रीय विचारधारा विराट रूप धारण कर रही है.
इस देश में देश की मिट्टी व संस्कृति से जुड़ा संगठन ही चल पायेगा. बीएमएस देश की मिट्टी व संस्कृति से जुड़ा है. श्री मिश्रा ने व्यावहारिक राष्ट्रवाद पर जोर दिया और कहा : राष्ट्रवाद हमारे आचरण में दिखना चाहिए. बीएमएस ने त्याग व तपस्या के आधार पर लंबा सफर तय किया है.
इसी कारण आज बीएमएस देश का सबसे बड़ा श्रम संगठन है. बीएमएस सिर्फ ट्रेड यूनियन नहीं, अपितु राष्ट्र निर्माण का अंग है. इससे पहले संघ का ध्वजारोहण हुआ. भारत माता, बाबा विश्वकर्मा व दंत्तोपंत ठेंगड़ी की तसवीर पर पुष्प अर्पण किया गया.
स्टील उद्योग से जुड़े मजदूरों की समस्याओं पर हुई चर्चा
मजदूरों की समस्याओं को लेकर आंदोलन : बीएमएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रभारी-स्टील/कोल डॉ. बसंत कुमार राय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री केसी मिश्रा, पूर्वांचल प्रभारी सुरेश प्रसाद सिन्हा, फेडरेशन के महामंत्री दिलीप पटनायक, प्रांत महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद, वरीय बीएमएस नेता आनंद कुमार व बोकारो स्टील मजदूर संघ के महामंत्री कृष्णा राय ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. स्वागत भाषण में आनंद कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में इस्पात उद्योग के मजदूरों की समस्याओं को लेकर बीएमएस जोरदार आंदोलन करेगा.
बोकारो में मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव
बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ के महामंत्री कृष्णा राय ने कहा कि सेल प्रबंधन ने साजिश के तहत कुछ श्रमिक संघों के साथ नापाक गंठजोड़ कर मजदूरों को बोनस से वंचित रखा. 25 वर्ष ऊपर के आश्रितों की चिकित्सा सुविधा शुरू नहीं की गयी. समान काम का वेतन समान नहीं दिया जा रहा है. इन समस्याओं का एक ही समाधान है, बोकारो स्टील में मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव. कार्यक्रम में बोकारो विधायक बिरंची नारायण मुख्य रूप से उपस्थित थे. अधिवेशन का समापन समारोह 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे से होगा.
स्टील प्लांटों व माइंस के प्रतिनिधि पहुंचे
दो दिवसीय अधिवेशन में राउरकेला, भिलाई, दुर्गापुर, बर्नपुर, बोकारो, विशाखापट्टनम, टिस्को, गुवा माइंस, मेघताबुरू, चिड़िया माइंस, चासनाला माइंस सहित विभिन्न स्टील प्लांट व माइंस से 250 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. प्रांतीय संगठन मंत्री पारसनाथ ओझा, कार्यकारी अध्यक्ष एसके वर्मा, आरएस चौधरी, केसी झा, जिला मंत्री श्रीकांत मिश्रा, विनोद कुमार, रंजय कुमार, सीएम सिंह, राम सुमेर सिंह, आरएन ठाकुर, आरएन लाल, पांडव दास, राजू सिंह, राकेश श्रीवास्तव, महेश प्रसाद, अतुल सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement